हिबा नवाब का जीवन परिचय | Hiba Nawab Biography in Hindi

हिबा नवाब (अभिनेत्री) जीवन परिचय, व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा, लम्बाई, वजन, परिवार, पति, करियर, रोचक तथ्य, जीवनी, विकी, बायोग्राफी और अधिक

हिबा नवाब (Hiba Nawab) एक भारतीय टेलीविज़न अभिनेत्री और मॉडल हैं। उन्हें टीवी सीरियल जीजाजी छत पर हैं में इलाइची बंसल खुराना की भूमिका के लिए जाना जाता है। वह 2023 में स्टार प्लस के टीवी सीरियल झनक में दिखाई दी थी।

बायो/परिचय (Wiki/biography)

हिबा नवाब का जन्म 14 नवंबर 1996 को बरेली, उत्तर प्रदेश में हुआ था। इनकी वृश्चिक राशि है। वह बचपन में वकील बनना चाहती थीं लेकिन किस्मत उन्हें अभिनय और मॉडलिंग की दुनिया में ले आई।

शारीरिक जानकारी (Physical Appearance)

लम्बाई (Height):- 5’5″ (लगभग)

वज़न (Weight):- 50 किलोग्राम (लगभग)

आंखों का रंग:- काला

बालों का रंग:- भूरा

टेलीविज़न अभिनेत्री हिबा नवाब
image source: Instagram

परिवार & धर्म (Family & Religion)

हिबा नवाब एक मुस्लिम परिवार से हैं। उनके पिता का नाम डॉ. नवाब फ़िरोज़ अली तथा उनकी माँ का नाम रुशा नवाब है। उनकी एक छोटी बहन है।

रिश्ते/मामले (Relationships/Affairs)

वह अपने सह-कलाकार पर्ल वी पुरी के साथ रिश्ते में हैं। उनकी पहली मुलाकात ‘मेरी सासू मां’ के सेट पर हुई थी।

कैरियर (Career)

हिबा नवाब ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 12 साल की उम्र में टीवी शो श्शशश…फिर कोई है (2008) से एक बाल कलाकार के रूप में की थी। उसके बाद वह ‘सात फेरे- सलोनी का सफर’, ‘लो हो गई पूजा इस घर की’, ‘क्रेजी स्टूपिड इश्क’ आदि जैसे कई टीवी सीरियल्स में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आई थी।

वह 2015 में स्टार प्लस के टीवी सीरियल “तेरे शहर में” में अमाया माथुर गुप्ता की मुख्य भूमिका में दिखाई दी थी। उसके बाद वह मेरी सासु माँ (2016), भाग बकूल भाग (2017), जीजाजी छत पर हैं (2018-2020), और जीजाजी छत पर कोई है (2021) जैसे टीवी सीरियल में दिखाई दी थी।

वह 2022 से 2023 तक स्टार भारत के टीवी सीरियल वो तो है अलबेला में दिखाई दी थी, जिसमे उन्होंने सयूरी की मुख्य भूमिका निभाई थी। वह नवम्बर 2023 में स्टार प्लस के टीवी सीरियल झनक में झनक की मुख्य भूमिका में दिखाई दी थी।

अवार्ड्स (Awards)

साल/वर्षअवार्डटीवी सीरियलश्रेणी (Category)
2019इंडियन टेली अवार्ड्सजीजाजी छत पर हैंबेस्ट एक्ट्रेस इन अ कॉमिक रोल

मीडिया (Media)

  • 2018 में हिबा नवाब को भारतीय टेलीविजन पर टाइम्स ऑफ इंडिया की टॉप 20 डिजायरेबल वूमेन में सूचीबद्ध किया गया था।

मनपसंद चीज़े (Favorite things)

अभिनेता:-शाहरूख खान
रंग:-गुलाबी
खाना:-समोसा, जलेबी, राजमा चावल, चॉकलेट्स
डेस्टिनेशन:-लद्दाख
टेलीविज़न अभिनेत्री हिबा नवाब
image source: Instagram

हिबा नवाब से जुड़े रोचक तथ्य (Intresting facts about Hiba Nawab)

  • वह अपने स्कूल के दिनों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेती थी।
  • उन्हें हर रोज सेल्फी लेने की आदत है।
  • स्किन एलर्जी के कारण वह एक्सेसरीज और गहने पहनने से बचती हैं।