शब्बीर अहलूवालिया का जीवन परिचय | Shabir Ahluwalia Biography in Hindi

शब्बीर अहलूवालिया (अभिनेता) जीवन परिचय, व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा, लम्बाई, वजन, परिवार, पत्नी, करियर, रोचक तथ्य, जीवनी, विकी, बायोग्राफी और अधिक

शब्बीर अहलूवालिया (Shabir Ahluwalia) एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता है। उन्हें टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य में अभिषेक प्रेम मेहरा की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता हैं। इसके अलावा वह जी टीवी के सीरियल प्यार का पहला नाम: राधा मोहन में भी दिखाई दिए थे।

बायो/परिचय (Wiki/biography)

शब्बीर अहलूवालिया का जन्म 10 अगस्त 1979 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। इनकी राशि सिंह है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, मुंबई से की थी। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई मैरीलैंड विश्वविद्यालय, कॉलेज पार्क से पूरी की थी।

शारीरिक जानकारी (Physical Appearance)

लम्बाई (Height):- 5’9″ (लगभग)

वज़न (Weight):- 74 किलोग्राम (लगभग)

आंखों का रंग:- काला

बालों का रंग:- काला

परिवार (Family)

माता-पिता और भाई-बहन

शब्बीर अहलूवालिया के माता पिता के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। तथा उनके भाई का नाम समीर अहलूवालिया है और उनकी बहन का नाम शेफाली अहलूवालिया है।

पत्नी (Wife)

शब्बीर अहलूवालिया ने 2011 में अभिनेत्री कांची कौल से शादी की थी। और उनके दो बेटे है, जिनका नाम अजाई अहलूवालिया और ईवार अहलूवालिया है।

शब्बीर अहलूवालिया अपनी पत्नी और बच्चो के साथ (Shabbir Ahluwalia with his wife and children)
शब्बीर अहलूवालिया अपनी पत्नी और बच्चो के साथ

कैरियर (Career)

टेलीविज़न (Television)

शब्बीर अहलूवालिया ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1999 में टीवी सीरियल हिप हिप हुर्रे से की थी। उसके बाद वह क्योंकि सास भी कभी बहू थी, संजीवनी, कहीं तो मिलेंगे, कहीं तो होगा, कहानी घर घर की, क्या हादसा क्या हकीकत और काव्यांजलि जैसे टीवी सीरियल में दिखाई दिए थे।

उन्होंने 2005 और 2006 में डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन 1 और 2 को होस्ट किया था। उसके बाद वह 2006 में टीवी सीरियल ‘कसम से’ में दिखाई दिए थे। वह 2006 से 2007 तक स्टार प्लस के टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की में ओमी गिल की भूमिका में दिखाई दिए थे। वह 2007 से 2009 तक टीवी सीरियल कयामत में मिलिंद मिश्रा की भूमिका में दिखाई दिए थे।

शब्बीर ने डांस क्वीन (2009), मीठी चूरी नंबर 1 (2010) और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स – अब इंडिया तोड़ेगा (2010) जैसे रियलिटी शो को होस्ट किया था। उन्होंने 2010 में स्टंट रियलिटी शो फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 3 में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया था और सुषमा गुप्ता के साथ विजेता रहे थे। उसके बाद वह सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग सीजन 1 और 2 में दिखाई दिए थे।

वह 2011 से 2012 तक टीवी सीरियल लागी तुझसे लगन में दत्ता पाटिल/दत्ता भाऊ की भूमिका में दिखाई दिए थे। वह 2014 से 2021 तक ज़ी टीवी के सीरियल कुमकुम भाग्य में अभिषेक प्रेम मेहरा की भूमिका में दिखाई दिए थे। इस टीवी सीरियल से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी। वह 2022 से 2023 तक ज़ी टीवी के सीरियल प्यार का पहला नाम: राधा मोहन में मोहन त्रिवेदी की मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे।

फिल्म (Film)

शब्बीर अहलूवालिया ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2007 में हिंदी फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला से की थी। उसके बाद वह 2008 में हिंदी फिल्म मिशन इस्तानबुल में खलील नाजिर की भूमिका में दिखाई दिए थे।

वेब सीरीज (Web Series)

वह 2019 में वेब सीरीज फिक्सर में दिखाई दिए थे, जिसमे उन्होंने जयवीर मलिक को भूमिका निभाई थी।

अवार्ड्स (Awards)

साल/वर्षअवार्डटीवी सीरियलश्रेणी (Category)
2004इंडियन टेली अवार्ड्सकहीं तो होगाबेस्ट एक्टर इन अ नेगेटिव रोल
2005इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवार्ड्सकहीं तो होगाबेस्ट एक्टर इन अ सपोर्टिंग रोल
2006इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवार्ड्सनच बलिएबेस्ट एंकर म्यूजिक/फिल्म (संगीता घोष के साथ)
2008गोल्ड अवार्ड्सकयामतबेस्ट एक्टर इन अ लीडिंग रोल
2011गोल्ड अवार्ड्समोस्ट स्टाइलिश एक्टर
2015इंडियन टेली अवार्ड्सकुमकुम भाग्यबेस्ट ऑनस्क्रीन कपल (श्रीति झा के साथ)
2015गोल्ड अवार्ड्सकुमकुम भाग्यबेस्ट एक्टर इन अ लीड रोल (क्रिटिक्स)
2016इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवार्ड्सकुमकुम भाग्यबेस्ट एक्टर – पॉपुलर
2018गोल्ड अवार्ड्सकुमकुम भाग्यबेस्ट एक्टर इन अ लीड रोल (पॉपुलर)

मनपसंद चीज़े (Favorite things)

  • अभिनेता:- सलमान खान, अल पसिनो
  • अभिनेत्री:- प्रियंका चोपड़ा, सामंथा फॉक्स

शब्बीर अहलूवालिया से जुड़े रोचक तथ्य (Intresting facts about Shabir Ahluwalia)

  • वह एक खिलाड़ी या कंप्यूटर प्रोग्रामर बनना चाहते थे।
  • वह फ्लाइंग टर्टल नामक एक प्रोडक्शन कंपनी के मालिक हैं।
  • उनकी पत्नी कांची स्कूबा डाइविंग एक्सपर्ट हैं।
  • उनके पिता एक सिख और मां एक कैथोलिक हैं।