सिमरन बुधरूप का जीवन परिचय | Simran Budharup Biography in Hindi

सिमरन बुधरूप (Simran Budharup) एक भारतीय टेलीविज़न अभिनेत्री है। वह स्टार प्लस के टीवी सीरियल पंड्या स्टोर में ऋषिता की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती है। वह 2023 में जी टीवी के सीरियल कुमकुम भाग्य में दिखाई दी थी।

बायो/परिचय (Wiki/biography)

सिमरन बुधरूप का जन्म 3 अगस्त 1997 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था।

नाम (Name):-सिमरन बुधरूप (Simran Budharup)
व्यवसाय/पेशा (Profession):-अभिनेत्री
जन्म तारीख (Date of Birth):-3 अगस्त 1997
जन्म स्थान (Birthplace):-मुंबई, महाराष्ट्र
नागरिकता (Nationality):-भारतीय
शैक्षिक योग्यता:-ग्रेजुएशन
धर्म (Religion):-हिंदू धर्म

शारीरिक जानकारी (Physical Appearance)

लम्बाई (Height):- 5’4″ (लगभग)

वज़न (Weight):- 50 किलोग्राम (लगभग)

आंखों का रंग:- काला

बालों का रंग:- काला

टेलीविज़न अभिनेत्री सिमरन बुधरूप
image source: Instagram

परिवार (Family)

माता-पिता और भाई-बहन

सिमरन बुधरूप के पिता का नाम हरमिंदर बुधरूप है। उनकी एक बहन है, जिनका नाम खुशी बुधरूप है।

पति (Husband)

वह अभी अविवाहित हैं।

रिश्ते/मामले (Relationships/Affairs)

सिमरन बुधरूप अभिनेता आशुतोष सेमवाल को काफी समय से डेट कर रही थी। लेकिन 2023 में उनका ब्रेकअप हो गया था।

कैरियर (Career)

सिमरन बुधरूप ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत 2015 में सोनी टीवी के सीरियल परवरिश – सीजन 2 से की थी, जिसमे उन्होंने मीनू की भूमिका निभाई थी। उसके बाद वह 2018 में स्टार प्लस के टीवी सीरियल नजर में सावी शर्मा की भूमिका में दिखाई दी थी।

2020 में वह स्टार भारत के टीवी सीरियल दुर्गा – माता की छाया में दिखाई दी थी, जिसमे उन्होंने तारा अनेजा की भूमिका निभाई थी। उसके बाद वह 2021 से 2023 तक स्टार प्लस के टीवी सीरियल पंड्या स्टोर में दिखाई दी थी, जिसमे उन्होंने ऋषिता की भूमिका निभाई थी।

वह 2023 में जी टीवी के सीरियल कुमकुम भाग्य में प्राची/खुशी की भूमिका निभा रही है।

सिमरन बुधरूप टीवी सीरियल लिस्ट (Simran Budharup TV Serial/Show List)

साल/वर्ष (Year)सीरियल का नाम (Serial Name)किरदार/भूमिका (Role)
2015परवरिश – सीजन 2मीनू
2018नजरसावी शर्मा
2020दुर्गा – माता की छायातारा अनेजा
2021-2023पंड्या स्टोरऋषिता
2023कुमकुम भाग्यप्राची/खुशी

सिमरन बुधरूप से जुड़े रोचक तथ्य (Intresting facts about Simran Budharup)

  • वह एक एनिमल लवर है।
  • वह एक फिटनेस फ्रीक हैं, और रोजाना जिम करना पसंद करती हैं।
  • वह कई म्यूजिक वीडियो में भी दिखाई दी है।