स्वाति शाह का जीवन परिचय | Swati Shah Biography in Hindi

स्वाति शाह (अभिनेत्री) जीवन परिचय, व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा, लम्बाई, वजन, परिवार, पति, करियर, रोचक तथ्य, जीवनी, विकी, बायोग्राफी और अधिक

स्वाति शाह (Swati Shah) एक भारतीय टेलीविज़न अभिनेत्री है। वह स्टार प्लस के टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में हेतल की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती है। वह 2023 में ज़ी टीवी के सीरियल प्यार का पहला नाम: राधा मोहन में दिखाई दी थी।

बायो/परिचय (Wiki/biography)

स्वाति शाह का जन्म 29 सितंबर 1981 को गुजरात में हुआ था। उनकी राशि तुला है। वह फिलहाल मुंबई में रहती हैं।

शारीरिक जानकारी (Physical Appearance)

लम्बाई (Height):- 5’5″ (लगभग)

वज़न (Weight):- 85 किलोग्राम (लगभग)

आंखों का रंग:- काला

बालों का रंग:- काला

टेलीविज़न अभिनेत्री स्वाति शाह
image source: Instagram

परिवार (Family)

माता-पिता और भाई-बहन

उनके माता-पिता और भाई-बहनों के बारे में अधिक जानकारी नहीं है।

पति & बच्चे (Husband & Children)

स्वाति शाह की शादी 25 अगस्त 1999 को एक थिएटर आर्टिस्ट पराग शाह से हुई। इस दंपति की एक बेटी है, जिसका नाम दिशिता शाह है और उनका एक बेटा है, जिसका नाम कथन शाह है।

स्वाति शाह अपने पति और बेटे के साथ (Swati Shah with her husband and son)
स्वाति शाह अपने पति और बेटे के साथ

कैरियर (Career)

टेलीविज़न (Television)

स्वाति शाह ने अपने टेलीविज़न करियर की शुरुआत 2007 में टीवी सीरियल तीन बहुरानियां से की थी, जिसमे उन्होंने भावना हरि घीवाला की भूमिका निभाई थी। वह 2010 से 2016 तक स्टार प्लस के टीवी सीरियल साथ निभाना साथियाँ में हेतल मोदी की भूमिका में दिखाई दी थी। इस टीवी शो से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी।

उसके बाद वह बेहद (2016), सात फेरों की हेरा फेरी (2018), रूप – मर्द का नया स्वरूप (2018-2019), इशारों इशारों में (2019), दुर्गा- माता की छाया (2020), साथ निभाना साथियाँ (2020), जिंदगी मेरे घर आना (2021) जैसे कई टीवी सीरियल में दिखाई दी थी।

वह 2022 से ज़ी टीवी के सीरियल प्यार का पहला नाम: राधा मोहन में कादंबरी त्रिवेदी की भूमिका निभा रही है।

फिल्म (Film)

उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2015 में गुजराती फिल्म गुज्जू भाई द ग्रेट से की थी, जिसमें उन्होंने प्रमिला गांधी की भूमिका निभाई थी।

मनपसंद चीज़े (Favorite things)

  • अभिनेता: अमिताभ बच्चन 
  • अभिनेत्री: रेखा
  • खाना: राजमा चावल
  • रंग: पीला, लाल

स्वाति शाह से जुड़े रोचक तथ्य (Intresting facts about Swati Shah)

  • टेलीविजन अभिनेत्री बनने से पहले वह एक गुजराती थिएटर आर्टिस्ट थीं।
  • उनको ख़ाली समय में किताबें पढ़ना और गाना पसंद है।
  • उनके पति पराग शाह भी एक थिएटर आर्टिस्ट हैं।
  • वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर लिप-सिंक वीडियो पोस्ट करती हैं।